छत्तीसगढ़

विधायक का देवर बन कराया सर्किट हाउस में कमरा बुक, लड़की के साथ कर रहा था अय्याशी

विधायक का देवर बताकर सर्किट हाउस में अय्याशी करते एक युवक को युवती के साथ पुलिस ने पकड़ा है। ये युवक खुद को संजारी बालोद के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा को अपना भाई और मौजूदा विधायक को भाभी बताता था।

बता दें कि रविवार की देर रात राजस्व व पुलिस टीम ने ज्वाइंट छापेमारी कर जब सर्किट हाउस का कमरा खुलवाया तो अंदर का माजरा हैरान करने वाला था। पुलिस टीम और अफसरों को सामने देखकर भी आरोपी अपनी रसूख दिखाने से बाज नहीं आया और इधर-उधर फोन लगाकर अपना रौब झाड़ने की कोशिश करता रहा। युवक का नाम भुनेश सिन्हा बताया जा रहा है, जो धमतरी जिले के मुजगहन का रहने वाला है। युवती भिलाई की रहने वाली बतायी जा रही है।

आपको बता दें कि पुलिस टीम को इस बात की खबर मिली थी कि सर्किट हाउस में कोई युवक एक युवती के साथ मौजूद था। उस युवक ने खुद को विधायक का देवर बताकर कमरा बुक कराया है। पतासाजी करने पर मालूम चला कि युवक ने झूठ बोलकर कमरा बुक कराया है और कमरे में अय्याशी कर रहा है।

सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम सर्किट हाउस पहुंची। एसडीएम सिल्ली थामस, तहसीलदार रश्मि वर्मा, एसडीओपी पीसी श्रीवास्तव, थाना प्रभारी गेंदसिंह ठाकुर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पहले तो सर्किंट हाउस के कमरे को खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ना तो युवक ने और ना ही युवती ने कमरा खोला। कमरा अंदर से बंदकर युवक जहां बाथरूम में छुप गया तो वहीं लड़की सोने का नाटक करने लगी। इधर पुलिस ने काफी देर तक दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया, लेकिन जब ना तो लड़की और ना ही लड़के ना दरवाजा खोला तो पुलिस की टीम जबरदस्ती अंदर दाखिल हुई।

अंदर दाखिल होते ही कमरे में अय्याशी का पूरा साधन मौजूद था, वहीं कमरे में युवक नजर नहीं आ रहा था, सिर्फ लड़की पलंग पर सोयी नजर आयी, लेकिन जब कमरे की तलाशी ली गयी तो युवक बाथरूम में छुपा मिला। पुलिस को देखकर वो फोन लगाकर धौंस दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की कड़ाई देख वो वह सहम गया। मामले में पुलिस कार्रवाही कर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button