छत्तीसगढ़
वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, रायपुर में महिला डॉक्टर से अनाचार
अंबिकापुर निवासी महिला चिकित्सक ने युवक पर अनाचार किए जाने और अनाचार के दौरान वीडियो बना कर ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। महिला डॉक्टर ने FIR दर्ज कराते हुए ब्यौरा दिया है कि पीड़िता का ससुराल रायपुर मे है और आरोपी युवक भी वहीं रहा करता था।
पीडिता का ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था और तलाक़ का मामला कोर्ट में चल रहा था। जिस युवक पर पीडिता ने आरोप लगाया है, वह पीडिता के शहर अंबिकापुर का ही निवासी है। पीडिता का आरोप है कि मुक़दमे में मदद करने के नाम पर उसने विश्वास जीता और रायपुर में ही धोखे से अनाचार किया साथ ही अनाचार का वीडियो बनाया और फिर ब्लेकमेल कर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। महिला रिपोर्ट पर महिला थाना ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें –