भाजयुमो नेता व नपा अध्यक्ष की कथित अश्लील सीडी वायरल, मामला छत्तीसगढ़ के इस जिले का
सिर्फ एक मिनट और 46 सेंकड की एक वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। बताया जा रहा है कि वीडियो क्लिप में अंतरंग होते दिख रहे व्यक्ति खरसिया नपा अध्यक्ष कमल गर्ग है और साथ नजर आ रही युवती को भी स्थानीय ही बताया जा रहा है। इस क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है।
बताया जा रहा है कि मामला 2017 खरसिया में हुई उस FIR से जोड़ रहे हैं जिसमें कमल गर्ग ने किसी अश्लील क्लिप का हवाला देते हुए उससे रक़म की माँग की जा रही है की शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि कमल गर्ग ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी तब भाजपा सत्ता में थी और संगठन में इस पर जमकर बवाल मचा था।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया चौकी में 26 अगस्त 2017 को अपराध क्रमांक 357/17 के तहत धारा 384,385,120बी,और 34 प्रभावी करते हुए इंद्रजीत धरिया, शेखर चंद्र डनसेना, पिताम्बर डनसेना एवं अन्य को आरोपी के रुप में गिरफ़्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि अब तक इस वायरल क्लिप को लेकर कोई शिकायत पुलिस अधिकारियों तक नही पहुँची है।
पूरे मामले में बीजेपी नेता कमल गर्ग ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, उसमें वे नहीं है। उनका चेहरा एडिट कर उसमें जोड़ा गया है। गर्ग ने बताया कि पहले भी ये वीडियो सामने आ चुका है। उस समय उन्होंने खरसिया पुलिस थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी। इस तरह का एडिट वीडियो वायरल कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।