छत्तीसगढ़
चिरमिरी में भाजपा पार्षद ने दी आत्मदाह की चेतावनी, यह है वजह
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी को जिला बनाने की मांग को लेकर उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब भाजपा पार्षद दयाशंकर यादव ने बैठक में आत्मदाह की चेतावनी दे दी। बता दें कि भाजपा पार्षद दयाशंकर ने बैठक के दौरान खड़े होकर सबके बीच ऐलान कर दिया कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिला नहीं बना तो शहर के बीच चौराहे पर आत्मदाह कर लूंगा।

गौरतलब है कि सीएम भूपेश ने बीते दिनों राज्य में 28 वां जिले के रूप में गौरेला पेंड्रा मरवाही को मिलाकर एक जिला बनाने की घोषणा की थी। पार्षद दयाशंकर यादव ने शहर के युवाओं से भी अपील करते हुए बोले- ये भूमि बलिदान मांग रही है जिले की मुद्दे को लेकर शहर के युवा उनका साथ देंवे।