छत्तीसगढ़
बड़ी खबर – छग के बहुचर्चित अंतागढ़ मामले के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी के अवैध मकान को तोड़ने पहुंचा अमला
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अंतागढ़ मामले के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी के फार्म हाउस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। सिद्दीकी के अवैध मकान को अमला तोड़ने पहुंचा है । चिचोला में नेशनल हाईवे पर अवैध रूप मकान से बनाया गया है ।
बता दें कि तहसीलदार के साथ प्रशासनिक अमला और पुलिस मौके पर कार्रवाई करने पहुंची है। कांग्रेसी नेता पप्पू फरिश्ता से ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में फंसे फिरोज सिद्दीकी न्यायिक रिमांड पर हैं।
कांग्रेस नेता पप्पू फरिश्ता ने फिरोज सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। गिरफ्तारी के बाद एसपी आरिफ शेख ने मीडिया से कहा कि फिरोज सिद्दीकी पर 1.90 करोड़ रुपए की उगाही के लिए धमकाने का आरोप है। इसमें से 25 लाख रुपए पप्पू फरिश्ता ने दे भी दिए थे। इसके बाद कांग्रेस नेता को धमकाया जा रहा था जिसकी शिकायत की गई थी।