भोरमदेव शक्कर कारखाने में 8वीं से 12वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में नौकरी पाने का अवसर है। विभाग ने शक्कर कारखाना में विभिन्न पदों में भर्ती विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है।
सहकारी शक्कर कारखाना में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को अवश्य देखें। उसके बाद ही आवेदन करें।
इन पदों पर होगी सीधी भर्ती
- जनरल मैनेजर
- चीफ कैन मैनेजर
- डिप्टी चीफ इंजिनियर
- डिप्टी चीफ केमिष्ट
- सीनियर इंजिनियर
- असिस्टेंट इंजिनियर
- सेक्युरिटी ऑफिसर
- कंप्यूटर प्रोग्रामर
- पर्चेस एवं सेल्स आफिसर
- अकॉन्टेन्ट
- लैब इंचार्ज
- पेन इंचार्ज
- बायलर अटेंडेंट
- टर्बाइन मैकेनिक
- सीनियर फोर मेन
- फोरमेन (मिल हाउस )
आरक्षणवार पद के लिए विवरण नोटिफिकेशन में देखें। अंतिम तिथि : 15 नवम्बर 2019 साक्षात्कार तिथि : 20 और 21 नवम्बर 2019 विभागीय वेबसाइट- https://bssukm.com/ ईमेल- bssukm@gmail.com नोटिफिकेशन देखें : https://bssukm.com/archives/1783
आयु सीमा- पदों में आवेदन करने हेतु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। आयु में वर्गवार नियमत: छूट की प्राप्त होगी।
शैक्षणिक योग्यता- सभी पदों में पद अनुसार योग्यता निर्धारित है। जैसे- 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोम, इंजीनियरिंग आदि।
आवेदन कैसे करें – उपरोक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक आवेदक सादे कागज में भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादन कारखाना मर्यादित कवर्धा ग्राम राम्हेपुर के नाम से आवेदन तैयार कर सीधे साक्षात्कार में निर्धारित तिथि को उपस्थित होना है। साक्षात्कार के समय समस्त दस्तावेज का स्वप्रमाणित कॉपी तथा मूलप्रति को साथ लाना अनिवार्य होगा।
नोट– आवेदन करने से पहले नीचे दिए विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ें।
चयन प्रक्रिया- उपरोक्त पदों में साक्षात्कार के माध्यम से चयन होगा। आवश्यकता अनुसार लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा का आयोजन भी किया जा सकता है।
वेतनमान– पद एवं योग्यता अनुसार प्रतिमाह दिया जायेगा। साक्षात्कार के पश्चात् चयन होने पर इसकी विस्तृत जानकारी दिया जाएगा।
विभागीय वेबसाइट– https://bssukm.com/
ईमेल- bssukm@gmail.com
नोटिफिकेशन देखें : https://bssukm.com/archives/1783