बैंक के अंदर छलकाए जा रहे थे शराब के जाम, अचानक पहुंच गए विधायक, फिर
विधायक चंद्र देव राय भी उस वक्त दंग रह गए, जब सरसीवा कोऑपरेटिव बैंक में औचक निरीक्षण के दौरान वहां काम करने वाले आधे से ज्यादा कर्मचारी शराब के नशे में धुत्त पाए गए। साथ ही निरीक्षण दल ने बैंक परिसर से भारी मात्रा में शराब की बोतलें भी बरामद की है।
बैंक कर्मचारियों की हालत देखकर विधायक चंद्रदेव राय ने तुरंत सभी कर्मचारियों का डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया और शराबी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक चंद्र देव राय गुरुवार को अपने इलाके के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सरसीवा को कोऑपरेटिव बैंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बैंक शराबी कर्मचरियों का अड्डा बन गया है। यहां आधे से ज्यादा कर्मचारी शराब के नशे में धुत्त पाए गए। शराब के नशे में धुत्त सभी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि यहां के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर ही विधायक चंद्र देव राय ने गुरुवार को बैंक का औचक निरीक्षण किया।