छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार – आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, मध्यप्रदेश निर्मित 50 पेटी गोवा मदिरा वाहन सहित ज़प्त


कुश अग्रवाल बलोदा बाजार – सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री ए. पी.त्रिपाठी सर के निर्देश के तारतम्य में उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग श्री एस एल पवार एवं जिला आबकारी अधिकारी ज़िला बलोदाबाजार–भाटापारा श्री आशीष कोसम के मार्गदर्शन में दिनांक 04–01-2022 को गश्त दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर समयाभाव तथा माल की अफरा तफरी की आशंका में बिना सर्च वारंट प्राप्त किए आबकारी विभाग के द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई।

सुहेला से हथबंध मार्ग में खिलोरा ग्राम के पास में नाका लगाकर आरोपियों के बोलेरो डी. आई. वाहन रजि. नं .CG-05-AJ-3197 ( बाजार कीमत 5,00,000 ) में दिलीप चौतरे s/o टेटकू चौतरे उम्र-28वर्ष,निवासी – हथबंध,चौकी हथबंध थाना सिमगा जिला – बलोदाबाजार के आधिपत्य वाहन से 50 गत्ते के कार्टून में रखे प्रत्येक कार्टून में 50–50 नग कुल 2500 पाव विदेशी मदिरा गोवा मध्यप्रदेश राज्य में निर्मित एवं विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 450 बल्क लीटर अवैध रूप से वाहन के पीछे ट्रॉली में रखा जिसे जप्त किया गया । आरोपियो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क(2),36,59 (क) के तहत दंडनीय गैर–जमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया |

कार्यवाही दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सुकांत पांडे वृत्त भाटापारा–भाटापारा विपिन कुमार पाठक आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सिमगा, गार्ड गोपाल यदु शेखर निर्मलकर ड्राइवर नीलकंठ एवम ओमकार धीवर ,उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button