छत्तीसगढ़
बाल्को ने नहीं पटाई रॉयल्टी, खदान का स्टॉक सेंटर किया प्रशासन ने किया सील
बाल्को मैनेजमेंट द्वारा रॉयल्टी नहीं पटाने को लेकर जिला प्रशासन ने पहली बार सख्ती दिखाई है. जिला प्रशासन ने चोटिया खदान के स्टॉक सेंटर को सील कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाल्को प्रबंधन ने जिला प्रशासन को लंबे समय से रॉयल्टी की राशि और स्टॉक का हिसाब नहीं दिया था। बता दें कि चोटिया खदान सील होने के बाद बाल्को स्टॉक कोयले का प्रयोग नहीं कर सकेगा।
खनिज विभाग की आपत्तियों और राशि को लेकर क्लियरेंस मिलने के बाद ही बाल्को चोटिया खदान के कोयले का उपयोग कर सकेगा। जानकारी के मुताबिक रॉयल्टी की राशि 3 लाख रुपए लंबित है. साथ ही पत्र व्यवहार के बावजूद बाल्को ने अभिलेखों की जाँच नहीं कराई है।