छत्तीसगढ़
शादी का झांसा देकर सालों से खेलता रहा, 7 माह का गर्भ हो गया तो छोड़कर निकला भाग, मामला दर्ज
गांव के ही एक युवक ने बरसो से शादी का झांसा देकर युवती का लगातार दैहिक शोषण करता चला आ रहा था जब युवती 7 माह की गर्भवती हो गई तब जाकर मामला सामने आया।
बता दें कि सालों से प्रेम प्रसंग चलते होने के कारण और युवक द्वारा बार-बार शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। जब गर्भ ठहर गया तब युवती ने शादी के लिए दबाव डालना शुरू किया उसके बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पेंड्रा थाने में अपराध दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक फरार हो गया है जिसकी खोजबीन की जा रही है।