पुरे परिवार को कोरबा में जिन्दा जलाने की कोशिश, ऐसे फेंकने लगे आग कि महिला ने बच्चो सहित…
घर में सो रहे परिवार को किसी व्यक्ति ने जलाकर मारने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है उस वक़्त पूरा परिवार सो रहा था। इस घटना से बस्ती में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुची और जांच कार्रवाई शुरू की।
बता दें कि सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ढोढी पारा बस्ती की रहने वाली भुनेश्वरी साहू विधवा है और वह अपनी बूढ़ी मां और दो मासूम बच्चे के साथ रहकर गुजर बसर करती है। अज्ञात व्यक्तियों ने सो रहे पुरे परिवारको जलाने की कोशिश की। पीड़ित महिला ने बताया कि रात 10:00 बजे दुकान बंद करने के बाद सपरिवार खाना खाकर सो गए। रात लगभग 1:00 बजे घर के सामने दरवाजे के खिड़की से किसी अज्ञात व्यक्तियों ने आग फेंका जिससे सामने कमरे पर सो रही उसकी मां सोलंकी बाई कि बिस्तर पर आग लग गई।
यह देख महिला चीख-पुकार करने लगी तब जाकर उसकी बेटी भुनेश्वरी दोनों बच्चे जाग गए इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता परिवार घर से बाहर भागना ही ठीक समझे। बाहर निकल आसपास मोहल्ले में लोगों को घटना की जानकारी दी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी स्थानीय पार्षद को दी और इसकी शिकायत सीएसईबी चौकी पुलिस में की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच पुरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सीएसपी चौकी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।