छत्तीसगढ़

तफ्तीश करने पहुंचे टीआई पर जलते स्टोव से कर दिया हमला, छत्तीसगढ़ में क्राइम का बढ़ता ग्राफ

छत्तीसगढ़ में क्राइम इस कदर हावी है कि अब इसका शिकार खुद पुलिस वाले भी हो रहे हैं ताजा मामला भाटापारा का है जहां गोलीकांड की तफ्तीश करने पहुंचे टीआई पर चखना दुकान वाले ने जलते स्टोर से हमला कर दिया। बता दें कि शनिवार को हुए गोलीकांड की तफ्तीश में टीआई नरेश चौहान पहुंचे थे।

भाटापारा पुलिस की कलई उस समय खुल गई जब खुद शहर थाना के टीआई के ऊपर ही हमला हो गया इस हमले में उनके सिर और बाई आंख के पास चोट आई है। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया था पर उपद्रवियों के हौसले इस तरह से बुलंद है कि पुलिस वालों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button