छत्तीसगढ़देश विदेशविशेष

आर्टिकल 370 पर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहें हैं मजेदार मीम्स, देखिये आप भी

सोमवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बहुत बड़ा फैसला ले लिया। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले धारा-370 के प्रावधान को खत्म कर दिया गया है। अब जम्मू-कश्मीर दो हिस्सों में बंट जाएगा।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। इस प्रावधान को हटाने से पहले कश्मीर घाटी में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। इसके बाद से घाटी में अर्द्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाई गई है।

बता दें कि इस फैसले साथ देश में खुशी का माहौल है और सोशल मीडिया साइट्स पर इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर लोग तरह तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं –

व्हाट्सएप्प पर वायरल तस्वीरें –

एक यूजर ने लिखा कि मिशन कश्मीर खत्म। नए गांधी और सरदार पटेल को 2019 की बधाई। एक बार फिर गुज्जू ने 70 साल बाद न्यू हिंदुस्तान को सुधार दिया।

https://twitter.com/maheshiammk/status/1158274351549911040?s=20

पराग जोशी नाम के यूज़र ने लिखा कि सपना पूरा हुवा, आपने कर दिखाया

एक यूज़र ने कश्मीर में प्लाट खरीदने की बात कही

और भी मजेदार मीम्स देखिये

https://twitter.com/Gangadr944/status/1158302657993293829?s=20
https://twitter.com/missshastri/status/1158271433941737472?s=20

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button