छग के स्टेशनों में चाक चौबंद व्यवस्था, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने दुर्ग स्टेशन को उड़ाने दी है धमकी
आंतकी संगठन का धमकी भरा खत मिलने के बाद एसईसीआर के तीनों मंडलों के प्रमुख स्टेशनों की सुरक्षा व्यस्था को लेकर रेलवे व शासकीय रेलवे पुलिस ने हाई अर्लट जारी किया है, आदेश का असर सोमवार को रेलवे स्टेशन व जीरों गेट में देखने को मिला। जवानों की सक्रियता चप्पे चप्पे पर दिखाई दे रही थी।
हाई अलर्ट को लेकर सक्रीय जीआरपी व आरपीएफ ने शाम होते होते बम निरोधी दस्ता व डॉग स्क्वार्ड के साथ सचिंग अभियान चलाया। बता दें कि दुर्ग रेलवे स्टेशन को उडाने की धमकी मिलने के बाद से ही सकते में आए रेलवे सुरक्षा बल व शासकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने जोन के मुख्य रेलवे स्टेशनों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को बिना किसी लापरवाही के हर समय ड्यूटी पर तैयान रहने की हिदायत दी गई है।
मंडल मुख्यालय व जोन मुख्यालय सुरक्षा को लेकर कोई रिक्स न हो, यात्रियों व रेल सम्पति की सुरक्षा को दिन में दो बार स्टेशन की चेकिंग व संदिग्ध व्यक्ति या सामान मिलने पर तत्काल कार्रवाई का आदेश भी दिया है।
आदेश के बाद हरकत में आई जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार को सुबह से ही रेलवे के चप्पे चप्पे में जवानों को तैनात करने में लगी हुई है, शाम होते-होते रेलवे सुरक्षा बल व शासकीय रेलवे पुलिस के जवानों ने संयुक्त रुप से स्टेशन में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने स्टेशन की सभी प्रमुख जगहों का बारिकी से निरीक्षण करते रहे।