छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अब बनेंगे एपीएल राशन कार्ड, यहाँ से प्राप्त करें आवेदन

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सामान्य (एपीएल) परिवारों को नये राशनकार्ड के लिए आवेदन-पत्र वितरण के साथ जमा होना भी शुरू हो गया है। नये राशन कार्ड के लिए आवेदन 17 सितम्बर तक मिलेगा और जमा होगा।

नये राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र उन्हीं स्थानों में मिल रहा है जहां पहले राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन लिया गया था। आवेदन प्राप्ति केन्द्रों में आवेदन पत्र प्रत्येक शासकीय कार्य दिवस में सवेरे 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक सत्यापन दल द्वारा जमा किया जाएगा।

नये राशनकार्ड के लिए पात्र एवं अपात्र पाए गए आवेदकों की सूची 22 सितम्बर तक संबंधित क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान, उचित मूल्य के दुकान, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा ग्राम या वार्ड सभा की बैठकों में उपस्थित जनों को पढ़कर सुनाया जाएगा। इस सूची पर दावा आपत्ति 25 सितम्बर तक पूर्व में स्थापित सत्यापन केन्द्रों में लिए जाएगें।

स्थानीय निकायों द्वारा हितग्राहियों को नया राशनकार्ड वितरण का कार्य 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा। सामान्य परिवारों के एक सदस्यीय परिवार को प्रतिमाह 10 किलो चावल मिलेगा। दो सदस्यीय परिवार को 20 किलो चावल प्रतिमाह एवं तीन या अधिक सदस्यीय परिवारों को 35 किलो चावल प्रतिमाह मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button