छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने व्याख्याता, शिक्षक, असिस्टेंट शिक्षक के पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। सीजी व्यापम शिक्षक आंसर की 2019 सीजीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
ऐसे उम्मीदवार जो सीजीपीईबी शिक्षक और असिस्टेंट शिक्षक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीजीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर सीजी व्यापम आंसर की 2019 डाउनलोड कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों के सीजी व्यापम आंसर की के किसी उत्तर पर कोई आपत्ति है वे अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति उम्मीदवारों को ऑफलाइन यानि डाक या ई-मेल से साक्ष्य सहित दर्ज करनी होगी। सीजी व्यापम शिक्षक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर शाम 5 बजे निर्धारित की गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शिक्षक और असिस्टेंट शिक्षक लिखित परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2019 को किया गया था। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी। सीजी व्यापम शिक्षक आंसर की विषय विशेषज्ञों द्वारा जांच कर संशोधित उत्तर जारी की जाएगी, विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम और सर्वमान्य होगा। सीजी व्यापम शिक्षक फाइनल उत्तर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
सीजी व्यापम शिक्षक आंसर की 2019 यहां से करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार सीजीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं
- वेबसाइट के होमपेज पर, CG Vyapam Teacher Answer Key 2019″ के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें आपने जिस विषय के लिए दी है उस पर क्लिक करें।
- सीजी व्यापम शिक्षक आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- उम्मीदवार अपने विषय की आंसर की डाउनलोड करें और एक प्रिंट लें।