छत्तीसगढ़
अमित जोगी की मुश्किलें और बढ़ी, अब जेल मैन्युअल के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं
जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. कोर्ट ने अमित जोगी की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अब 30 सितम्बर तक वे गौरेला उपजेल में ही रहेंगे।
बता दें कि मंगलवार को ही अमित जोगी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था एवं कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हे रायपुर से पेंड्रा लाया गया था। अमित जोगी की 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि आज पूरी हो गई थी. इस वजह से पुलिस ने अमित जोगी को गौरेला कोर्ट में पेश किया था।
इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने अमित जोगी की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है और अब जेल मैन्युअल के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं देने का भी निर्देश कोर्ट ने दिया है।