अमित जोगी पूरी तरह स्वस्थ्य, पेंड्रा से रायपुर सेंट्रल जेल किया जा रहा शिफ्ट – सरकार ने किया दावा
अमित जोगी की जमानत याचिका हाईकोर्ट में खारिज हो गई है उधर आज उन्हें मेडिकल जांच के बाद पेंड्रा जेल से रायपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब की है। वहीं राज्य सरकार ने एक रिपोर्ट सीधे हाईकोर्ट को सौंपी जिसमें यह दावा है कि अमित जोगी पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।
बता दें कि दोपहर करीब एक बजकर पंद्रह मिनट पर जस्टिस आर सी एस सामंत के कोर्ट में अमित जोगी प्रकरण पर सुनवाई शुरू हुई। जोगी की ओर से प्रकरण में जमानत दिए जाने के पक्ष में इसी मसले पर हाईकोर्ट के पूर्व फैसले को आधार बताया गया और अमित जोगी की मेडिकल बुलेटिन पेश की गई, जिसके आधार पर दावा किया गया कि अमित जोगी गंभीर बीमार हैं और उन्हे बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता है।
जबकि राज्य सरकार की ओर से एक रिपोर्ट पेश की गई जिसमें कहा गया कि रायपुर के पांच चिकित्सकों के मेडिकल दल ने अमित जोगी के स्वास्थ्य की जांच की है, इसमें अमित जोगी पूरी तरह स्वस्थ्य बताया गया है।