छत्तीसगढ़
अमित जोगी पहुंचे केंद्रीय जेल रायपुर, बिलासपुर पुलिस ने दी आमद
जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को बिलासपुर पुलिस केंद्रीय जेल लेकर पहुंची हुई है. जेल परिसर में जोगी समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. केंद्रीय जेल परिसर में 2 सीएसपी सहित कई टीआई तैनात हैं। जेल में आमद देने के बाद अमित जोगी को मेकाहारा स्थित स्टेट मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
बता दें कि अपोलो अस्पताल ने अमित जोगी को डिस्चार्ज कर दिया है. अमित जोगी को अपोलो अस्पताल से कहाँ ले जाया जा रहा है, जेल प्रबंधन ने मीडिया को बताने से इनकार कर दिया था।
गौरतलब है कि अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद अमित जोगी ने कहा कि उनके साथ अनहोनी होने की आशंका है साथ ही अमित जोगी ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।