छत्तीसगढ़

अम्बिकापुर – पटवारी ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप तो दूसरे पक्ष ने रिश्वत मांगने का, जानें मामला

अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में ग्राम डिगमा में शासकीय काम में गए हल्का पटवारी को रास्ते मे रोककर शासकीय दस्तावेज छीनने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पीड़ित पटवारी सहित पटवारी संघ ने गांधीनगर थाने पहुंचकर मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.. वही दूसरे पक्ष ने पटवारी पर रिस्वत मांगने का आरोप लगाते हुए रिस्वत नही देने पर मनगढ़ंत कहानी रच फसाने का पटवारी पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है।

वल पूरा मामला जिला मुख्यालय अंबिकापुर के ग्राम डिगमा का है..जहाँ शनिवार दोपहर हल्का नंबर 3 डिगमा में पदस्त पटवारी अगस्तुस लकड़ा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मौका जांच करने डिगमा गए हुए थे… इस दौरान नेहरूनगर निवासी रंजन घरामी और साथियों ने पटवारी का रास्ता रोक उसके पास रखें शासकीय दस्तावेज छीनने फाड़ने सहित जाती सूतक गाली गलौज , उच्च अधिकारियों को अपशब्द कहे जाने के साथ पटवारी को जान से मारने की धमकी दी है… घटना के बाद संघ के सदस्यों की मौजूदगी में पीड़ित पटवारी ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है

पटवारी के शिकायत के बाद दूसरा पक्ष रंजन घरामी अपने साथियों के साथ थाने पहुच पटवारी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने पहुँचा पटवारी पर आरोप है की जमीन मापने की एवज में पटवारी ने 25 हजार रिश्वत की मांग की थी नहीं देने पर पटवारी से हल्का बहस हुआ था पटवारी द्वारा झूठा फंसाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button