हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर ट्रक ड्राइवरों के बारे में अपशब्द कहे थे, जिसके बाद भिलाई के सुपेला थाने में अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ छत्तीसगढ़ ट्रक ड्राइवर एशोसिएशन के सदस्यों ने शिकायत कर कार्यवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि हैदराबाद रैपकांड के बारे में बोलते हुए एक बार फिर राखी सावंत की जुबान फिसली है। राखी के बयान में ट्रक ड्रायवरों के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किये जाने पर ट्रक एशोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है।
छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने राखी सावंत के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पंजाब के बठिंडा सीजेएम अदालत में वहां के ट्रक चालकों ने भी एक केस दायर करवाया है, आपको बता दे कि साल 2017 में भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट राखी सावंत को एक मामले में नोटिस जारी कर चुका है।
राखी के खिलाफ महर्षि वाल्मीकि के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में लुधियाना में शिकायत दर्ज की गई थी। राखी सावंत ने इसे रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।