धान खरीदी के बाद बैंको में लग रही राशि लेने बेतहाशा भीड़, कोविड नियमों की उड़ रही धज्जियां, जिले में कोरोना का खतरा बढ़ा

राजनांदगांव जिले के केन्द्रीय सहकारी बैक मे समर्थन मूल्य पर घान खरीदी के बाद अन्नदाताओं के खातों में राशि का भुगतान शुरू हो गया है।किसान अपने उपज की धान राशि निकालने बैको मे पहुच रहे है जिससे बैक मे भीड बनी हुई है । वही बैक मे भीड होने से कोविड -19 की गाईड लाईन की धज्जिया उड रही है
राजनांदगांव जिले मे समर्थन मूल्य पर धान बेचने के बाद राशि निकालने बैक मे किसानो की भीड उमड रही है केन्द्रीय सहकारी बैक व्दारा किसानो को प्रत्येक दिन 22 करोड रुपये का भूगतान किया जा रहा है ।राजनांदगांव जिले मे एक दिसम्बर से समर्थन मुल्य पर धान खरीदी की शुरुआत 139 सोसायटी के माध्यम से की जा रही है । इसके लिए जिले मे 149 केन्द्र बनाये गये है और 2लाख 12 हजार 572 किसानो का पंजीयन कराकर 80 लाख क्विंटल धान खरीदी करने का लक्ष्य रखा गया है । समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बाद कर्ज की राशि काटने के बाद, किसानो के बैक खातो मे राशि जमा की जा रही है । किसानों को भुगतान होने के साथ ही बैंक ऋण की वसूली भी शुरू कर दी है। इस साल भी बैंक कर्ज की वसूली भुगतान के साथ ही कर रही है।
राजनांदगांव जिले के केन्द्रीय सहकारी बैक मे राशि निकालने किसानो की भीड़ लग रही है । इससे बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड रही है लोग खुद बेपरवाह नजर आए और आधिकांश लोग बिना मास्क लगाये बैक पहुचे थे लेकिन उन्हें कोई रोकने वाला भी नहीं है। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण की खतरा बढ़ता जा रहा है।
राजनांदगांव जिले मे कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और रोज दो अंको मे कोरोना मरीज मिल रहे जिले अब तक एक्टीव कोरोना मरीज की संख्या 150 पार चुकी है । इसका प्रमुख कारणा मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर सावधानी न बरतना शामिल है। ऐसे में लोग जाने आनजाने में संक्रमण का शिकार हो रहे है,