Rajnandgaon News – कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सड़क पर उतरा प्रशासन, लोगों को दी गयी समझाईश

राजनांदगांव जिले मे बढते कोरोना के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त आभियान चलाकर कोरोना के प्रति लोगो को जागरुक किया वही कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों पर जुर्माना भी लगाया ।
राजनांदगांव जिले मे कोरोना के बढते मामलो को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने कोरोना जागरुकता अभियान चलाया और अपर कलेक्टर सी एल माकेण्डेय व नगर निगम कमिश्नर डा आशुतोष चतुर्वेदी के अगुवाई मे शहर भ्रमण कर लोगो को कोरोना के प्रति जागरुक किया गया ।मास्क पहने, समाज के महानायक बने का स्लोगन लेकर शहर मे रैली निकाली और कोविड -19 के बिहेबियर को पालन करने की नसीहत दी ।रैली का शुभारंभ नगर निगम कार्यालय से शुरु होकर शहर के जय स्तंभ चौक गोल बाजार गुडाखू लाईन मानव मंदिर चौक का भ्रमण किये और दुकानो मे पहुचकर दुकानदारो सहित राहगीरो को मास्क वितरण कर मास्क पहनने की समाझाईस दी गई।
इस मौके पर राहगीरों और दुकानदारों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में समझाते हुए मास्क लगाने 2 गज की दूरी मेंटेन करने के साथ हि संक्रमण से स्वयं भी बचे और दूसरों को भी बचाने की अपील की। वही कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों पर जुर्माना भी लगाया है ,इस अवसर पर मिडिया से चर्चा करते हुए अपर कलेक्टर सी एल मार्केण्डेय ने बताया कि कोरोना के प्रति लोगो को जागरुक करने के साथ हि कोरोना के बुस्टर डोज के प्रति लोगो को प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान चलाया गया। कोरोना का बुस्टर डोज 60 वर्ष के आयुवर्ग के लोगो को आगामी दिनो लगाया जायेगा।
जागरुकता रैली के दौरान अपर कलेक्टर नगर निगम आयुक्त नगर पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे इस अवसर पर उन्होंने राहगीरों और दुकानदारों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि एडवाइजरी की अवहेलना की तो विवश होकर कड़ी कार्यवाही करनी पड़ेगी. इस दौरान ध्वनि प्रसारक यंत्रों से कोरोना से बचाव संबंधित निर्देश भी दिए गए और बिना मास्क वाले कई दुकानदारों और राहगीरों के चालान काटे गये ।उन्होने
दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर कई प्रदेश सहित जिले मे काफी तेजी से पैर पसारती जा रही है. इस पर अंकुश लगाना आवश्यक हो गाया है।