छत्तीसगढ़
20 बच्चों के जान पर बन आई, स्कूली वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 गंभीर
कवर्धा में आज सुबह 20 स्कूली बच्चे बाल बाल बच गए जब बच्चों से भरी स्कूली सूमो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 05 बच्चों को चोंट आई है वहीं 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बच्चों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। बता दें कि बच्चों को लेकर स्कूल जाने के दौरान यह घटना घटित हुई है। पूरे मामले में वाहन चालक की लापरवाही सामने आई है। घटना कुकदूर थाना क्षेत्र के दमगढ़ के पास की है।