छत्तीसगढ़

सेल्फी लेने युवक हाथियों के बीच घिरा, हाथियों के झुंड ने पटककर युवक को मार डाला

गिरीश गुप्ता गरियाबंद – हाथियों के झुंड ने एक युवक को पटक-पटक कर मार डाला है। इस घटना के बाद पूरे ग्रामीण इलाके में भय का माहौल है। आज दोपहर जंगल मे हाथियों के आने की खबर सुनकर ढोल सराई निवासी 25 वर्षीय अशोक उन्हें देखने के लिए पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी दौरान वह दो हाथियों के बीच पहुंच गया और सेल्फी लेने लगा।

इस दौरान हाथियों ने उसे अपने गिरफ्त में ले लिया और फिर जमीन पर पटक पटक कर उसे अध मरा कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह वहां हाथियों को भगाया ओर जख्मी अशोक को मैनपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

घटना धमतरी जिले के रिसगांव वन परिक्षेत्र की है। युवक शोभा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही धमतरी जिले के खल्लारी ओर शोभा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। सीतानदी उदन्ती अभ्यारण्य में रिसगांव रेन्ज मे बीती रात से हाथियों ने आतंक मचा रखा है।

जानकारी के मुताबिक मैनपुर ब्लॉक जिला- गरियाबंद के ग्राम ढोलसरई निवासी युवक अशोक कुमार मरकाम हाथियों को देखने निकला हुआ था। इस दौरान हाथियों के झुंड में फस गया। मामले में सीतानदी,उदंती टाइगर रिसर्व के उप निदेशक आयुष जैन ने बताया कि रिसगांव की यह घटना है। ग्रामीणो को वन विभाग के टीम द्वारा बार बार समझाया जा रहा था नजदीक न जाये। इतने में मृतक युवक हाथियों के झुंड के नजदीक पहुँच गया।हाथियों के हमले से घायल युवक को हास्पिटल ले जाया जा रहा था पर उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि हाथियों के हमले में अशोक बुरी तरह घायल हो गया था। ग्रामीणों की मदद से मैनपुर अस्पताल पहुंचाया गया मगर गंभीर चोंट होने के कारण उसे बचाया नही जा सका। उन्होंने बताया कि धमतरी के रिसगांव वन परिक्षेत्र में शोभा क्षेत्र से लगे जंगल के हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। उन्ही हाथियों के दल में से दो हाथियों ने अशोक पर हमला कर दिया।

Related Articles

Back to top button