दोस्त को दी शराब की पार्टी, रात में पत्नी के साथ हो गया हमबिस्तर, बलात्कार का मामला दर्ज
भिलाई में दोस्ती की एक शख्स को भारी कीमत चुकानी पड़ी। उसने दोस्त को जब पार्टी करने के लिए घर पर बुलाया तो दोस्त ने उसकी पत्नी के साथ ही बलात्कार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया है, आरोपी चंद्रकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही न्यायालय में पेश कर दिया जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पूरे मामले में पुलिस ने बताया घटना गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात की है 30 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया कि उसका पति पेशे से मेडिकल केयर सप्लायर है और उसने नई कार खरीदी थी, उसी की खुशी में अपने दोस्त चंद्रकांत और नीलेश को पार्टी देने के लिए घर पर बुलाया था। खाना खाने के बाद पति के साथ दोनों दोस्त एक कमरे में सो गए और उसकी पत्नी अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ दूसरे कमरे में सो गई। रात तकरीबन 12 बजे चंद्रकांत पत्नी के कमरे में आया और उसके साथ बलात्कार किया।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि दरिंदे ने उसका मुंह दबाकर धमकाया कि वह पति और उसकी डेढ़ साल की बच्ची की हत्या कर देगा। इस धमकी से पीड़िता बुरी तरह घबरा गई एवं उसके साथ दरिंदे ने फिर बलात्कार किया। आबरू से खेलने के बाद चंद्रकांत वापस पति के कमरे में जाकर सो गया, सुबह जब पति उठा तो पत्नी ने अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी।