छत्तीसगढ़

आग लगने से मची अफरा तफरी, छात्रावास में एक बाद एक बेहोंश होने लगी 65 बच्चियां, अधीक्षिका नही थी मौजूद

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक प्राथमिक कन्या छात्रावास में आग लग जाने से 65 छात्राएं देखते देखते बेहोश हो गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है, बता दें कि कोंडागांव से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर उमर गांव में यह प्राथमिक कन्या छात्रावास है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है, कमरों में धुवा भर जाने से बच्चियों में अफरा तफरी फैल गई थी और एक एक करके बेहोंश होने लगी। घटना लगभग 8 बजे रात की बताई जा रही है। सूचना पर सहायक आयुक्त जीआर सोरी मामले की जानकारी लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि घटना के वक्त छात्रावास में न तो अधीक्षिका थी और न ही स्टाफ का कोई सदस्य। जानकारी के अनुसार होस्टल में आग लगते ही चीख पुकार मची हुई थी जिसकी आईज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सभी बच्चियों की सहायता कर सबको बाहर निकाला।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button