छत्तीसगढ़
आंगनबाड़ी में सोया दूध पीने से 9 बच्चे बीमार, राजिम क्षेत्र का मामला
आंगनबाड़ी में सोया दूध पीने से 9 बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिली है, बीमार हुए सभी बच्चों को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह मामला फिंगेश्वर के कोसमखुंटा आंगनबाड़ी केंद्र का है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत आंगनबाड़ी के बच्चों को दी जाने वाले सोया मिल्क की पहले भी कई तरह की शिकायतें आ चुकी हैं। इसमें बदबू आने के कारण बच्चों को इसे पिलाया नहीं जा रहा था एवं हाल ही में सप्लाई वाले दूध को पिलाने से बच्चों को उल्टी की शिकायत हो रही है।