छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत के आश्रम में आधा दर्जन युवतियों को बंधक बनाने का आरोप

छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में सैकड़ों अनुयायियों के पूज्यनीय एक संत के आश्रम में आधा दर्जन युवतियों को बंधक बनाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रायगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 2 बेटियों समेत आधा दर्जन युवतियों के गायब होने के मामले में पुलिस में शिकायत कर आश्रम प्रबंधन पर संदेह जताया है।

रायगढ़ निवासी अधेड़ ने पुलिस में की गई शिकायत में कहा है कि विगत 10 सिंतबर से उनकी दो बेटियां जिनकी उम्र 24 व 26 वर्ष है। इस बीच उन्हें पता चला कि भूपदेवपुर थाना क्षेत्र स्थित एक प्रसिद्ध आश्रम में उनकी बेटियां सेवा कर रही है। जब परिजनों ने आश्रम प्रबंधन से संपर्क किया तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

परिजन युवतियों की तलाश में जब आश्रम पहुंचे तो युवतियों को उनसे मिलने नहीं दिया गया। परिजनों के मुताबिक एक माह पूर्व से ये युवतियां आश्रम के संपर्क में है। बीच में ये युवतियां घर भी आईं लेकिन लगातार आश्रम के संपर्क में रही इस बीच 4 और युवतियां आसपास के क्षेत्रों से गायब हो गई जिनके बारे में भी आश्रम में होने की जानकारी परिजनों को मिली।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि आश्रम का संचालन मथुरा स्थित मुख्य आश्रम से किए जाने की जानकारी मिली है इस आधार पर मथुरा पुलिस से संपर्क किया गया है तथा मथुरा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने युवतियों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक गुमशुदा लड़कियों की एक सोशल मीडिया में वीडियो भी आई है जिसमें वह इस बात की खंडन कर रही हैं कि उन्हें किसी तरह भी बंधक बनाया गया है, लड़कियों ने कहा है कि वह अपनी मर्जी से आश्रम में रह रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button