छत्तीसगढ़
रायपुर में BikeStunt में 6 बाइक आपस में टकराई…4 युवक घायल
राजधानी के अति संवेदनशील माने जाने वाले गौरव पथ पर बुधवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ । हादसे में दो से ज्यादा बाइक आपस में टकराने के बाद साइकिल ट्रैक के खंबे अस्त व्यस्त हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक करीब आधा दर्जन से ज्यादा युवक बाइक लेकर आधी रात को गौरव पथ पर पहुंचे और काफी देर तक स्टंट करते रहे। इसी बीच एक बुलेट और एक KTM स्पीड बाइक आपस में टकरा गई। दोनों बाइक पर सवार 4 युवक घायल हो गए।