छत्तीसगढ़

रायगढ़ में इस ट्रेन की जाँच में निकले 5 करोड़ के सोने बिस्किट, ऐसे पकड़ में आए तस्कर

सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को हावड़ा से मुंबई के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में 110 सोने का बिस्कुट लेकर सफर कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिसका वजन और बाजार मूल्य 4.99 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

जांच में पाया गया कि आरोपित सारा सोना कोलकाता से मुंबई ले जा रहे थे। इस अवैध कारोबार का सरगना कौन है, इसकी तलाश की जा रही है। यह छापेमारी राजगांगपुर से झारसुगुड़ा के बीच की गई। इस अभियान में आरपीएफ की टीम का भी सहयोग रहा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-मुंबई ज्ञानेश्वरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में करोड़ों का सोना लेकर सफर करने की जानकारी मिलने के बाद सेंट्रल एक्साइज व कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार को सुबह करीब 4.45 बजे ट्रेन में राजगांगपुर से झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच तलाशी अभियान चलाया। इसके तहत ट्रेन के बी-3 कोच के सीट नंबर- 43 से 32 वर्षीय डी यादव व सीट नंबर- 44 से 31 वर्षीय राहुल आर्यन पर संदेह होने के बाद पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर इनके पास से सोने के 110 बिस्कुट बरामद किए गए। जिनका वजन दस किलो के आसपास बताया जा रहा है।

इसकी मौजूदा बाजार कीमत करीब पौने चार करोड़ रुपये आंकी जा रही है। दोनों आरोपितों को झारसुगुड़ा स्टेशन पर उतारकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में इन दोनों आरोपितों ने बताया कि यह सोना कोलकाता से मुंबई ले जाया जा रहा था। सेंट्रल एक्साइज व कस्टम की टीम इतनी बड़ी मात्रा में सोना बरामद होने के बाद इस अवैध कारोबार से जुड़े सरगना तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button