शराब दूकान में मारपीट करनेवाले गुंडे किये गए गिरफ्तार, CGTOP36 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
बीते दिनों बलौदा बाजार स्थित रिसदा के शराब दुकान में हुवे मारपीट मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि शराब दुकान में आरोपियों ने शराब खरीदने आये दो दोस्तों की जमकर धुनाई कर दी थी जिसका वीडियो और खबर CGTOP36 में पोस्ट की गयी थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता था कि दोस्तों को बुरी तरह से पीटा जा रहा था।
मामले में पुलिस ने शराब दुकान के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि शराब लेने पहुंचे प्रकाश वर्मा निर्मल के साथ मारपीट किये जाने की शहर में आक्रोश हो गया था और लोग चक्काजाम करने बात कह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
सिटी कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक घटना के दिन 2 बजे प्रकाश वर्मा और उसका दोस्त शराब लेने के लिए देशी-विदेशी शराब दुकान में गए थे, जहां पर ₹610 की शराब को ₹650 में बेचने की बात को लेकर शराब दुकान के सुपरवाइजर से झगड़ा हुआ था। झगड़ा होते हुए देख देसी भट्टी के शराब कर्मचारी और तीन बाहर के लोगों द्वारा दोनों की बांस और डंडे से जमकर पिटाई की गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था।
पूरा मामला जानने के लिए यह खबर पढ़ें –