छत्तीसगढ़

3 दिन पहले हो चुकी थी युवती की मौत, हॉस्पिटल प्रबंधन वेंटिलेटर लगा करता रहा इलाज, शिकायत दर्ज

बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सांप काटने से एक युवती को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, भर्ती के दौरान ही युवती की मौत हो गई थी लेकिन अस्पताल संचालक द्वारा मृत युवती को वेंटीलेटर में रख कर तीन दिन तक इलाज किया गया।

हॉस्पिटल प्रबंधन ने इलाज के एवज में परिजन से एक लाख रुपए वसूल भी किया गया पर युवती की हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे सिम्स रेफर करा ले आये।

जब बिलासपुर में सिम्स पहुंचने पर युवती की जांच की गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हंगामा करते हुए निजी अस्पताल संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि युवती भर्ती के दौरान ही मृत हो गई थी पर संचालक द्वारा जबरन उसे वेंटीलेटर में रखा गया था। इसके लिए संचालक लाखों रुपए वसूल किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button