युवती निकली शातिर, एग्री बीज का लालच दे व्यापारी से ठगे 28 लाख
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ठेकेदार की दोस्ती shaadi.com के जरिये लंदन में रहने वाली लड़की से हो गई। लड़की ने सीड्स के धंधे के बारे में ठेकेदार को बताया और 4 गुना अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर लड़की ने ठेकेदार से 28 लाख ठग लिए, ठेकेदार ने चांपा थाने में शनिवार को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मीडिया को पुलिस ने बताया कि चांपा के रहने वाले ठेकेदार गुलाब कुमार मोदी ने sadee.com पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी जिसको देखकर उसके पास एक युवती का फोन आया और उसने खुद को लंदन में सेटल होना बताया।
एक बार बात होने के बाद बातों का सिलसिला लगातार चालू हो गया फिर दोस्ती गहरी हो गई, तकरीबन महीने भर पहले युवती ने गुलाब मोदी को बताया कि वह किसी एग्रीकल्चर कंपनी में काम करती है और सीड्स के बिजनेस के बारे में बहुत कुछ जानती है।
उसने कहा कि भारत में मिलने वाला एक बीज जिससे दवाई बनती है और इस बीज की डिमांड विदेश में बहुत ही ज्यादा है इस से 4 गुना मुनाफा कमाया जा सकता है। उसके झांसे में ठेकेदार गुलाब आ गया और उसने लड़की के बैंक खाते में पैसा डालना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे करके उसने 28 लाख रुपए उसके बैंक खाते में जमा कर दिए। उसके बाद युवती का मोबाइल बंद हो गया। बीते शुक्रवार को ठेकेदार गुलाब मोदी ने थाने पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
