छत्तीसगढ़
24 सितम्बर 2019 – मुख्यमंत्री आज जाएंगे यहां, कैबिनेट की अहम बैठक आज, ये हैं मुद्दे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 24 सितंबर को रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम बघेल शाम 4:00 बजे साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस समारोह में और शाम 5:00 बजे न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री बघेल के रायपुर स्थित निवास में शाम 6:30 बजे से कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है।
2 अक्टूबर से आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र के बारे में आज चर्चा की जाएगी साथ ही सुपोषण अभियान,धान खरीदी,चिराग योजना समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। आज स्काई वाक को लेकर भी कैबिनेट की मीटिंग में फैसला हो सकता है।