छत्तीसगढ़

तीसरी मंजिल से गिरी 2 साल की मासूम बच्ची, दर्दनाक मौत से नवा रायपुर में सनसनी

राजधानी रायपुर के अटल नगर में घर में खेल रही मासूम के तीसरे मंजिल से गिर जाने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई मासूम बच्ची का नाग देखकर पड़ोसियों का बुरा हाल हो गया आसपास के रहवासियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया हास्य के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार नया रायपुर के अटल नगर स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी की तीसरी मंजिल से गिरकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।

2 साल की मृतिका का घर की बालकनी में खेल रही थी खेलते खेलते हुए तीसरे मंजिल से नीचे आ गिरी धड़ाम की आवाज आई तो घर के बाहर पड़ोसी निकले मासूम का शव क्षत-विक्षत हालत में देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए। बेटी की मौत की खबर पाकर घर से बाहर निकली मां बदहवास हो गई थी।

कहा जा रहा है कि महिला अपनी बेटी को छोड़कर घर के कामों में व्यस्त हो गई थी इस दौरान उसे पता ही नहीं चला कि बेटी कब बालकनी में पहुंच गई और गिर गई। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button