2 तेंदुए के बच्चों को बेचने की फिराक में थे 2 तस्कर, गरियाबंद क्षेत्र के हैं शावक
राजधानी पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए जानवरों की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तेंदुए के दो बच्चे बरामद किये गये है। इन तस्करों को पुलिस ने अभनपुर से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गरियाबंद से तस्कर एक गाड़ी में सवार होकर राजधानी रायपुर की ओर आ रहे है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने शहर के सभी आउटर में चैकिंग पॉइंट लगाकर इन तस्करों की तलाश शुरू की। देर रात अभनपुर रोड से इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
तस्करों के पास से तेंदुए के दो बच्चे जिंदा हालत में बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस देर रात खुलासा किया । गिरफ्तार आरोपियों में शाबिर अली, राकेश निषाद चुना भट्टी रायपुर निवासी का नाम शामिल है।
इस मामले में एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि जानकारी के बाद उरला सीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। इस टीम में टीआई रमाकांत और थाना खमतराई के पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने अभनपुर इलाके से जांच के दौरान इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।