छत्तीसगढ़
अच्छी खबर – कोरोना के 2 और मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना के 2 और मरीजों को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज हुए दोनों पुरुष मरीज हैं. दोनों कटघोरा से लाये गए थे. एम्स से अब 8 मरीजों का इलाज जारी है। यह आठों मरीज भी कटघोरा के ही हैं।