रायपुर में 2 बच्चियों का अपहरण कर चाची ने एक की कर दी हत्या, दूसरी की भी करने की थी तैयारी, फिर
अपहरण कर ढाई साल की बच्ची की हत्या करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंदिर हसौद के नवागांव के सतनामी पारा की है। आरोपी महिला का नाम गंगाबाई है जो कि मृतक बच्ची की रिश्तेदारी में चाचीलगती है।
दोपहर में महिला ने पड़ोस में रहने वाले निराला परिवार के दो बच्चियों नम्रता निराला ढाई वर्ष और निकिता निराला पांच वर्ष का अपहरण कर अपने घर ले गयी। घर के कमरे में आरोपी महिला ने नम्रता की बेहरमी से गला घोटकर हत्या कर दी और अपने घर के पिछे रखे रेत में शव को गाड़ दिया।
गौरतलब है कि आरोपी ने दूसरी बच्ची की हत्या की नियत से उसके पैर हाथ रस्से से बांध दिये। जब बच्ची जोर-जोर से रोने लगी, तब आसपास के लोेग बच्ची की चीखने की आवाज सूनकर महिला के घर पहुंचे। घर में रस्सियों में बंधी बच्ची को देख महिला के चंगुल से छुडा लिया गया, साथ ही घटना की जानकारी मंदिर हसौद थाने में दी गयी।
बता दें कि महिला के चंगुल से छुटी बच्ची ने अपनी बहन नम्रता की हत्या होने की बात परिजनों को बतायी। जिसके बाद आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया। घटना के बाद से मंदिर हसौद के पूरे इलाके में भय का माहौल है। फिलहाल हत्या के आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।