छत्तीसगढ़
राजधानी में देर रात चक्काजाम, 2 बच्चों की मौत से गुस्साए परिजनों ने भारत माता स्कूल बंद करने की मांग
रायपुर से सिरपुर पिकनिक पर गए दो बच्चों की महानदी में डूबकर मौत के बाद शव को रायपुर लाया गया। बच्चों की लाश रायपुर पहुँचते ही भारतमाता स्कूल के पास गुस्साए लोगों ने देर रात चक्काजाम कर दिया।
शव रोककर परिजन प्रदर्शन कर रहे थे साथ ही भारतमाता स्कूल को बंद करने की मांग कर रहे हैं। गुस्साए लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर की मांग की जा रही थी।
गौरतलब है कि भारतमाता स्कूल प्रबंधन की ओर से 170 स्कूली बच्चों को पिकनिक के लिए सिरपुर ले जाया गया था जहां महानदी में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई।