छत्तीसगढ़
कोंटा में डेंगू के 17 मरीज मिले, CRPF के कई जवान भी डेंगू से ग्रस्त, स्वास्थ्य विभाग हलाकान
कोंटा में डेंगू के 17 मरीज मिले हैं. सीआरपीएफ के कई जवान डेंगू के चपेट में आ गए हैं. जवानों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. राज्य स्तर के 2 अधिकारी सुकमा के लिए रवाना कर दिए गए हैं।
सुकमा से भी डॉक्टरों की टीम कोंटा के लिए रवाना की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ जवानों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. कोंटा के थानापारा और ओड़ियापारा में डेंगू के कई मरीज मिले हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले कोंटा में डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था साथ ही दवा का छिड़काव भी किया जा रहा था. डेंगू के 17 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुलते नजर आ रही है।