छत्तीसगढ़

चोरों को नहीं पुलिस का डर, राजधानी से लगे इलाके में दिनदहाड़े 1.25 लाख की चोरी

अज्ञात चोरों ने बुधवार को दिनदहाड़े गोंदवारा में एक बंद घर में सेंध लगाई और 1.25 लाख रुपये की नकदी सहित आभूषणों के साथ फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार खमतराई पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार गोंदवारा निवासी शिकायतकर्ता प्रकाश कुमार महिलंगे अपनी पत्नी के साथ बुधवार को 10: बजे के बीच बाजार गए थे।

उनके बच्चे उस समय अपने स्कूल गए थे ,बाजार से लौटते के बाद उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ और गायब पाया। घर में आने के बाद उन्होंने और उनकी पत्नी ने पाया कि अंदर सब कुछ पूरी तरह से तहस नहस कर दिया गया है और आलमारी भी खुला था जहाँ से चोरों ने 51000 रुपये नकद और उसमें रखे सभी सोने के गहने, कुल मिलाकर लगभग 1.25 लाख रुपये लूट लिए थे।

चोरी की रिपोर्ट तत्काल खमतराई थाने में की गई जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 454, 380 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया और अब इस मामले की आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button