छत्तीसगढ़
सड़क दुर्घटना में राजिम विधायक अमितेश शुक्ला बाल-बाल बचे
राजिम विधायक अमितेश शुक्ला बाल-बाल बच गए जब उनकी गाड़ी के आगे चल रही पुलिस पायलटिंग गाड़ी से शुक्ला की सफारी गाड़ी जोरदार भीड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार पायलेट गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक भैंस के आ जाने पर आनन फानन में ब्रेक लगाई जिससे विधायक शुक्ला के सफारी के सामने के हिस्से के टकराने से परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा है कि विधायक शुक्ल को दुर्घटना में मामूली चोट आई है। विधायक शुक्लाजल अभिषेक कार्यक्रम में हिस्सा लेने लचकेरा जा रहे थे। घटना फिंगेश्वर महासमुंद मार्ग पर स्थित सरार नाला के पास की बताई जा रही है।