छत्तीसगढ़
सीएम भुपेश का यह अंदाज देख चौक गए सभी, देवेंद्र नगर चौक पर बैठ ली चाय की चुस्की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सवेरे जब यहां सदभावना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुवे तो उनका अंदाज देख सभी भौचक रहे। उन्होंने नलघर चौक तक दौड़ लगाई फिर सीएम भुपेश देवेन्द्र नगर चौक पहुंचे वहां स्थित टी स्टॉल पर उन्होंने चाय की चुस्कियां ली। विधायक कुलदीप जुनेजा भी उनके साथ थे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया और छाया वर्मा , नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया, विधायक मोहन मरकाम , सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौ प्रमोद दुबे भी मौजूद थे।