छत्तीसगढ़
सीआईएसएफ की आरक्षक भर्ती में 32 अभ्यर्थी पकड़ाए, दूसरे की जगह दे रहे थे फिज़िकल टेस्ट
भिलाई में चल रहे सीआईएसएफ की आरक्षक भर्ती में 32 अभ्यर्थी पकड़ में आये हैं। बताया जा रहा है मुन्ना भाई मब्ब्स तर्ज पर पैसे लेकर दूसरे अभ्यर्थी के बदले फिजिकल टेस्ट दे रहे थे।
बता दें कि उतई के सीआईएसएफ केम्प में भर्ती चल रही थी जहां ये मामला प्रकाश में आया है। उतई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है है और पूछताछ कर रही थी।