छत्तीसगढ़

सवाल – रायपुर स्थित हिंदी ग्रंथ एकादमी के इस भवन में तिरंगा आखिर फहरे तो कैसे फहरे ?

आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ल ने वर्तमान परिदृश्य में एक सवाल उठाया है। कुणाल शुक्ला ने लिखा है कि “क्योंकि हिंदी ग्रंथ एकादमी की हत्या हो चुकी है, यहाँ के सात कर्मचारियों को दिसंबर 2018 से तनख़ाह मिली नहीं है, फरवरी 2019 से टेलीफ़ोन कट चुका है। 20 जून से बिजली इसलिए काट दी गयी क्योंकि बिल का भुगतान नहीं किया गया था। यह हाल हमारी राष्ट्रभाषा के नाम पर चलने वाले विभाग हिंदी ग्रंथ एकादमी का है।

शुक्ला ने कहा है कि यहां गाय को ठिकाना दिए जाने की बात है लेकिन हिंदी को ठिकाने लगा दिया गया है। उनके सूत्र बताते हैं कि गड़बड़ी पूर्ववर्ती सरकार की है,पर क्या इस गड़बड़ी को सुधारने वर्तमान सरकार के लिए आठ माह कम थे?

हिंदी ग्रंथ एकादमी के पदेन अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री होते हैं, वह भी इस बदहाली पर बेसुध हैं, उन्होंने होश में आ कर कोई खबर लेना उचित नहीं समझा।

उन्होंने आगे कहा कि मुखिया के ओएसडी मरकाम और उनके अन्य लोगों को फोन उठाने की फुरसत नहीं शायद वह बीजीपी वालों को दिए सरकारी बंगलों के रंगरोगन, साज सज्जा,चमक दमक की देखभाल में व्यस्त होंगे।

हिंदी ग्रंथ एकादमी मरती है तो मर जाये इसका कोई वोट बैंक जो नहीं।रविश कुमार जैसे हिंदी के पत्रकार मैग्सेसे ले लेंगे पर इसमें रुचि इसलिए नहीं दिखाएंगे क्योंकि हिंदी की कोई जात नहीं होती।

यह कुणाल शुक्ला, सोशल एंड आरटीआई एक्टविस्ट
के निजी विचार हैं जिसे हम साझा कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button