छत्तीसगढ़

सलामत रहे दोस्ताना हमारा, तीज महोत्सव पर जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी का शानदार आयोजन

रायपुर में फ़्रेंडशिप डे को ध्यान में रखते हुए “सलामत रहे दोस्ताना हमारा और तीज उत्सव” का आयोजन मालवीय रोड स्थित सेंको जेवलर्स में रखा गया था।

जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी की अध्यक्ष स्मिता जैन ने बताया कि सभी महिलाएं खूबसूरत ट्रेडिशनल परिधानो में रैम्पवॉक कर अपना इंट्रोडक्शन अलग अलग अंदाज में दिया साथ ही बैलून गेम को भी एन्जॉय किया।

जिसमें बैलून को फुलाकर उसकी हवा से डिस्पोजल गिलास को गिरना था जिसमें सभी को एक मिनट का समय दिया गया जिसकी विनर रही रेशम अग्रवाल व बेस्ट इंट्रोडक्शन विथ रैम्पवॉक की विनर रही स्मिता जैन व सविता मौर्या।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोली शर्मा व प्रोग्राम डायरेक्टर निधि पांडे , कीर्ति वासवानी,स्मिता जैन, सविता मौर्या इन्दु पटेल ,मेरी फ्रंसिस, रेशम अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, कीर्ती देवांगन, प्रीति देवांगन, रश्मि जैन ,अनिता साकर , दीपशिखा तिवारी , सीमा खड़खडे, लखविंदर कौर, शिल्पा मिश्रा उपस्थित रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button