छत्तीसगढ़

शैलेष नितिन की अगुवाई में सवर्ण वर्ग का प्रतिनिधिमंडल 10 फीसदी आरक्षण की मांग लेकर पहुंचे सीएम हाउस

राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी की अगुवाई में सवर्ण वर्ग का प्रतिनिधिमंडल 10 फीसदी आरक्षण की मांग लेकर सीएम हाउस पहुंचा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण 14 से बढाकर 27 फीसदी और अनुसूचित जाति का आरक्षण 12 फीसदी से बढाकर 13 फीसदी करने के सरकार के फैसले के बाद सवर्ण हुए मुखर हो गए हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी आर्थिक आधार पर 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण लागू नही किया गया है। कहा जा रहा है कि प्रदेश सरकार सवर्ण आरक्षण पर जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है। माना जा रहा है कि 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान छत्तीसगढ़ में हो सकता है।

बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में अगर 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा होती है तो कुल 82 फीसदी आरक्षण हो जाएगा।बीते 15 अगस्त को सीएम की घोषणा के बाद प्रदेश में 72 फीसदी आरक्षण हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button