विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में रखे दवाई को करवाया बाहर, यह थी वजह
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोझी में मंगलवार को गौठान के लोकार्पण के दौरान जब विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और सांसद ज्योत्सना महन्त व विधायक गुलाब कमरों के साथ वहां लगे विभिन्न शासकीय स्टालों का निरीक्षण कर रहे थे उसी दरम्यान उनकी नजर स्वास्थ्य विभाग के लगे स्टाल पर पड़ी।
उन्होंने वहां रखी दवाइयों को उठाकर देखा तो एक दवा में एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2019 की नजर आई। जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से कहा कि मात्र दो माह में यह दवा एक्सपायरी हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि जब तक यह दवा किसी पेशेंट को मिलेगी और वह इसका सेवन करेगा तब तक डेट निकल चुकी है रहेगी इसलिए इस तरह की दवाओं को पहले ही अलग कर दिया जाए इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर डोमन सिंह को ही संज्ञान लेने को कहा।
बता दें कि उक्त दवा में डेट की जगह पर एक सफेद कागज चिपकाया गया था लेकिन नीचे लिखी तारीख साफ-साफ नजर आ रही थी।