रात के अंधेरे में ट्रेलर घुसा दिया घर में, लोगों की आवाज से नींद टूटी तो देखा ये
कोयला खाली कर ओडिशा जा रहे एक ट्रेलर चालक ने तड़के एक घर के बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए गौठान में घुसा दिया। इससे एक गाय की मौत हो गई। घटना बैसपाली गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि वाहन चलाते समय चालक को झपकी आ गई। इस दौरान हादसा हुआ। ट्रक मालिक द्वारा पीडि़त परिजनों को क्षतिपूर्ति राशि 65 हजार रुपए दिए जाने से दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और मकान मालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया है। घटना कोतरारोड थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली 5 के अनुसार 17 अगस्त की भोर में करीब चार बजे ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 एल-1600 का चालक डीबी पॉवर से कोयला खाली कर रायगढ़ आ रहा था। जहां से वह ओडिशा जाता, लेकिन इससे पहले कोतरारोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसपाली गांव के पास ट्रेलर के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे स्थित दिलीप कुमार डनसेना के घर के बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए वाहन को गौठान में घुसा दिया।
घटना में एक गाय की मौत हो गई। अचानक हुए धड़ाम की आवाज से पूरे घर वालों की नींद टूट गई और सभी अपने कमरे से निकल कर देखे तो उनके घर में ट्रेलर घुसी हुई है और उनकी गाय भी मर गई है। जबकि चालक तत्काल मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना में जुट गई थी।